Jabalpur News: शहर में पहली बार मराठी में हनुमान कथा का भव्य आयोजन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में पितृपक्ष के अवसर पर पहली बार मराठी भाषा में श्री हनुमान कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 20 से 22 सितंबर तक प्रज्ञा मंडपम, यादव कॉलोनी, मेहता पेट्रोल पंप के पीछे, श्री सत्संग सभा के तत्वावधान में दोपहर 4 बजे से होगा।

इस आयोजन में हनुमान कथा का वाचन परम पूज्य श्री गोविन्द देव गिरी जी महाराज के कृपापात्र, लेखक एवं चिंतक श्री दिलीप महाजन द्वारा किया जाएगा। श्री महाजन श्री रघुवीर समर्थ रामदास जी के भक्त और कई पुस्तकों के रचयिता और प्रकाशक हैं। यह उनकी जबलपुर में 26वीं कथा होगी। 

श्री सत्संग सभा के सदस्यों सुरेश तोपखाने वाले, अभय सवडतकर, हेमंत पोहरकर, प्रवीण विप्रदास और राजेश तोपखाने वाले ने नागरिकों से इस धार्मिक कथा में भाग लेकर धर्म लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post