Jabalpur News: विजयनगर के दवा दुकान में शटर तोड़कर चोरी, 4 चोर सीसीटीवी में कैद

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विजयनगर स्थित एकता चौक की दवा दुकान में बुधवार-गुरुवार रात शटर तोड़कर चोरों ने लगभग चार से पांच हजार रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। दुकान मालिक ने बताया कि उन्होंने रात को दुकान बंद कर कुछ नगदी दुकान में ही रखी थी, बाकी रकम अपने साथ ले गए थे। चोरों ने दुकान में रखी नगदी चुरा ली।

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार चोर रात करीब 4 बजे दुकान के पास पहुंचे। पहले उन्होंने आसपास की जांच की, फिर शटर को हाथ से पकड़कर उखाड़ दिया और दुकान में प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले उखरी क्षेत्र में भी इसी तरह एक दवा दुकान में चोरी की वारदात हुई थी। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post