हरियाणा विधानसभा चुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास घोड़ेला को विरोध का सामना, मंच पर वोटर ने पकड़ा हाथ

कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास घोड़ेला को विरोध का सामना, मंच पर वोटर ने पकड़ा हाथ
दैनिक सांध्य बन्धु हिसार। हरियाणा के हिसार जिले की बरवाला विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास घोड़ेला को गांव जुगलान में जनसभा के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा। जैसे ही घोड़ेला बोलने लगे, एक व्यक्ति, राजकुमार जागलान, मंच पर पहुंचा और घोड़ेला से कहा, "पिछली बार तुझे वोट दिया, मगर तूने नौकरी के लिए पर्ची पर साइन नहीं किए।"

इस घटना से सभा में गरमा-गरमी हो गई, और घोड़ेला के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ देर बाद मामला शांत हुआ, और घोड़ेला ने अपनी बात कहकर सभा समाप्त की। राजकुमार का आरोप है कि 2009 में घोड़ेला ने जीत के बाद गांव के विकास की अनदेखी की और केवल अपने कुछ समर्थकों के काम करवाए।

गांव जुगलान, जो कि बरवाला के बड़े गांवों में से एक है, अब घोड़ेला के खिलाफ एकजुट हो चुका है। साथ ही, कांग्रेस के कई स्थानीय नेता भी घोड़ेला का समर्थन नहीं कर रहे हैं, जिससे उनकी चुनावी स्थिति और कठिन हो सकती है। 

घोड़ेला पहले भी भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे रहे हैं। 2009-2014 के बीच हुए एक स्टिंग ऑपरेशन में उन पर और कुछ अन्य विधायकों पर घूस मांगने का आरोप लगा था, जिसके चलते उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post