Jabalpur News: शासकीय और अशासकीय शालाओं तथा मदरसों के स्टाफ का पुलिस वेरीफिकेशन अनिवार्य

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
जिले में सभी शासकीय और अशासकीय शालाओं तथा मदरसों में कार्यरत शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्‍टाफ का पुलिस वेरीफिकेशन और चारित्रिक सत्‍यापन अनिवार्य कर दिया गया है। यह कदम मासूम बच्चों के साथ होने वाली निंदनीय घटनाओं को रोकने के लिए उठाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्‍याम सोनी और जिला परियोजना समन्‍वयक योगेश शर्मा द्वारा जारी निर्देश के तहत शाला प्राचार्यों और प्रधानाध्यापकों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि उनके विद्यालय में कार्यरत समस्त शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ का चारित्रिक एवं पुलिस वेरीफिकेशन किया गया हो।

निर्देशों में कहा गया है कि यदि शिक्षक, गेम्स टीचर, केयरटेकर, कंप्यूटर ऑपरेटर, गार्ड, सफाई कर्मी, माली, बस ड्राइवर, कंडक्टर, क्लीनर, विद्युत कर्मी सहित किसी भी गैर शैक्षणिक स्टाफ का पुलिस सत्यापन नहीं हुआ है, तो उसे दो दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए। साथ ही, प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को शाला के कार्य में शामिल न किया जाए, जिसका चारित्रिक रिकॉर्ड संदिग्ध हो या अपराधिक प्रवृत्ति से जुड़ा हो।

प्राचार्यों को यह भी आदेश दिया गया है कि वे बीआरसी के माध्यम से सभी स्टाफ का सत्यापन प्रमाण पत्र दो दिनों के भीतर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post