दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विकासखंड कुंडेश्वर धाम में जन अभियान परिषद की विभिन्न प्रस्फुटन समितियां सक्रिय रूप से "स्वच्छता ही सेवा" अभियान में भाग ले रही हैं। इन समितियों ने ग्रामों में भ्रमण कर स्वच्छता गतिविधियों का संचालन किया और ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
कुंदवारा ग्राम में परिषद के कार्यकर्ताओं ने श्रमदान करते हुए गाँव के रास्तों की सफाई की। इसके साथ ही ग्रामवासियों के बीच जाकर स्वच्छता और नशामुक्ति का संदेश दिया गया।
इसके बाद जय भारती शिक्षा प्रसार समिति, बघराजी और ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, टिकरिया के सहयोग से स्वच्छता जागरूकता बैठक आयोजित की गई, जिसमें समग्र स्वच्छता विषय पर चर्चा हुई। इस बैठक में ग्रामवासियों ने स्वच्छता गीत प्रस्तुत किए और स्वच्छता रैली का आयोजन भी किया गया।
नवांकुर संस्था द्वारा वन उपज महुआ से खाद्य पदार्थ निर्माण हेतु ग्रामीणों की आय वृद्धि के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन किया गया। प्रशिक्षणार्थियों को महुआ एकत्रित करने वाली नेट जिला समन्वयक द्वारा वितरित की गई।
इस अवसर पर जिला समन्वयक श्री प्रदीप तिवारी, विकासखंड समन्वयक विवेक कुमार मिश्रा, प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष श्री सुशील कुमार कुशवाहा, ग्राम पंचायत सचिव और ग्रामवासी भी उपस्थित थे।