MP News: कमल पटेल बने सांसद प्रतिनिधि, दुर्गादास उईके ने सौंपी जिम्मेदारी

दैनिक सांध्य बन्धु हरदा। केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके ने पूर्व मंत्री कमल पटेल को अपना सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। यह नियुक्ति मध्यप्रदेश के बैतूल-हरदा संसदीय क्षेत्र में हुई है, जहां हरदा जिले में पूर्व मंत्री को यह जिम्मेदारी दी गई है।

इस नियुक्ति के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है। कांग्रेस ने कमल पटेल के राजनीतिक जीवन के अंत की बात कही है, जबकि पटेल ने जवाब देते हुए कहा कि यदि उन्हें जिम्मेदारी मिली है, तो कांग्रेस को दर्द क्यों हो रहा है।

दुर्गादास उईके ने कहा, "हरदा में हमारे दोनों विधायक नहीं हैं। इसलिए मैंने सबसे योग्य व्यक्ति को यह दायित्व सौंपा है, जो जनहितैषी योजनाओं को जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा सके।"

कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने इस नियुक्ति को सत्ता की लोलुपता का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा, "कमल पटेल पहले खुद को सीएम का दावेदार बता चुके हैं, अब उन्हें पंच से नीचे काम करने को कहा जा रहा है।"

Post a Comment

Previous Post Next Post