दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार शाम 4:30 बजे उपराज्यपाल विनय सक्सेना से मुलाकात कर अपने पद से इस्तीफा देंगे और नए मुख्यमंत्री का नाम सौंपेंगे।
इससे पहले केजरीवाल और पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के बीच नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा हुई। AAP की राजनीतिक मामलों की कमेटी (PAC) की बैठक में भी इस मुद्दे पर विचार-विमर्श हुआ। कल PAC की बैठक का दूसरा दौर होगा, जिसमें विधायकों से चर्चा की जाएगी।
15 सितंबर को केजरीवाल ने शराब नीति केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद मुख्यमंत्री पद छोड़ने का ऐलान किया था। नए सीएम के तौर पर आतिशी, कैलाश गहलोत, गोपाल राय और सुनीता केजरीवाल के नाम चर्चा में हैं।