Jabalpur News: लोक आदालत का जिला न्यायालय में हुआ आयोजन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आज नेशनल लोक अदालत के दौरान जिला न्यायालय में कई मामलों में पक्षकारों के बीच आपसी समझौते हुए। इस लोक अदालत में कुटुंब न्यायालय के लोन और चैक बाउंस के मामलों सहित अन्य लंबित मामलों का समाधान किया गया।

लोक अदालत में बैंकों के प्रतिनिधियों ने लोन और चैक बाउंस से संबंधित मामलों में सबसे अधिक प्रकरणों का निपटारा आपसी समझौते के माध्यम से किया गया। कुटुंब न्यायालय के उन मामलों में भी आपसी समझौते के माध्यम से समाधान निकाला गया, जो पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चल रहे विवादों का शीघ्र और प्रभावी समाधान थे। यह समझौते पक्षकारों के बीच प्रदान करने में सहायक साबित हुए।

नेशनल लोक अदालत में नगर निगम में राजस्व संबंधी शिकायतों का हुआ निवारण

नगर निगम द्वारा नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत का आयोजन नगर निगम मुख्यालय सहित सभी 16 संभागीय कार्यालयों में किया गया था, जहां करदाताओं को उनके बकाया करों में छूट दी गई। राजस्व विभाग के उपायुक्त पी.एन. सनखेरे ने बताया कि लोक अदालत में करदाताओं को अधिभार में छूट का लाभ मिला। निगमायुक्त प्रीति यादव द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि शहर के अधिक से अधिक करदाताओं को इस छूट का लाभ दिलवाया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post