दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश विद्युत परिवार हिन्दी समिति द्वारा आयोजित हिन्दी महोत्सव 2024 के समापन समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद् डॉ. शिव कुमार तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने कहा कि जब विश्व में कई भाषाएं विलुप्त हो रही हैं, तब हिन्दी निरंतर समृद्ध हो रही है। उन्होंने सभी से हिन्दी भाषा को संरक्षित और प्रोत्साहित करने की अपील की।
समारोह में पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक राजीव गुप्ता ने हिन्दी में काम करने की प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर हिन्दी समिति ने डॉ. शिव कुमार तिवारी को हिन्दी साहित्य में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया।
इसके साथ ही, हिन्दी समिति के महासचिव राजेश पाठक और सदस्य राजीव गुप्ता को उनके दीर्घकालिक योगदान के लिए 'आजीवन उपलब्धि सम्मान' से सम्मानित किया गया। तीन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन भी हुआ, जहां अजय यादव की नि:स्वार्थ हिन्दी सेवा की सराहना की गई।
Tags
jabalpur