Jabalpur News: अवैध गैस रिफलिंग करते हुए 6 आरोपी गिरफ्तार

Jabalpur News: अवैध गैस रिफलिंग करते हुए 6 आरोपी गिरफ्तार
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बरेला पुलिस द्वारा अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर से ऑटो में गैस रिफलिंग करने वाले दो आरोपी और गैस भरवाने वाले चार ऑटो चालकों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में अवैध कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।  

13 सितंबर की शाम, विश्वसनीय मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने बर्मन मोहल्ला में छापा मारा, जहां आकाश बर्मन अपने घर पर घरेलू गैस सिलेंडर से चार ऑटो में गैस भरते हुए पकड़ा गया। मौके पर आकाश बर्मन (27) और तरुण बर्मन (19) को गिरफ्तार किया गया। साथ ही, गैस भरवाने वाले चार ऑटो चालकों – रामदास चक्रवर्ती, सुनील कुमार, गोपी श्रीपाल, और चंद्र शेखर श्रीपाल को भी पकड़ा गया।

मौके से 21 एचपी कंपनी के घरेलू गैस सिलेंडर, 2 इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 2 इलेक्ट्रॉनिक मोटर और 4 ऑटो सहित अन्य उपकरण जप्त किए गए। 

आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 288 बी.एन.एस. और 3, 7 ईसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर, मामले की विवेचना की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post