दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संभागायुक्त अभय वर्मा ने कलेक्टर दीपक सक्सेना के प्रस्ताव पर तहसीलदार आधारताल, हरिसिंह धुर्वे को निलंबित कर दिया है। तहसीलदार धुर्वे पर अधिकारों का दुरुपयोग और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नामांतरण कर जमीन की हेराफेरी करने का आरोप है। इस मामले की जांच के बाद गुरुवार को तहसीलदार के खिलाफ विजयनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
धुर्वे को दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है, और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
Tags
jabalpur