Jabalpur News: दुर्गा उत्सव, दशहरा और दीपावली की तैयारियों को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस कंट्रोल रूम में जिला शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का उद्देश्य दुर्गा उत्सव, दशहरा, पंजाबी दशहरा, गुरु नानक जयंती और दीपावली के आगामी त्यौहारों के लिए शहर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना था। बैठक में कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह की उपस्थिति में शहर के नागरिकों और शांति समिति के सदस्यों ने त्यौहारों के दौरान शांति, सद्भाव और सांस्कृतिक परंपराओं को बनाए रखने पर चर्चा की।

बैठक में विधायकों, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ शांति समिति के सदस्यों ने त्यौहारों के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने, यातायात प्रबंधन, पेयजल, विद्युत और सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सुझाव दिए। सप्तमी, अष्टमी और नवमी पर गरबा आयोजनों को प्रतिबंधित करने का भी सुझाव दिया गया।

कलेक्टर सक्सेना ने सभी सुझावों को महत्वपूर्ण बताया और आयोजकों से त्योहारों के दौरान जनसुविधाओं का विशेष ध्यान रखने की अपील की। पुलिस अधीक्षक सिंह ने दुर्गा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का सुझाव दिया और अपराधी तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर नाथूराम गौड़, पुलिस और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी, सभी एसडीएम और थाना प्रभारी तथा शांति समिति के प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post