दैनिक सांध्य बन्धु मैहर। मैहर में शनिवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें प्रयागराज से नागपुर जा रही स्लीपर कोच बस खड़े हाइवा डंपर से टकरा गई। इस हादसे में 9 लोगों की जान चली गई, जिनमें एक 2 साल का बच्चा भी शामिल है। 24 अन्य यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें मैहर, अमरपाटन और सतना के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
रात 10.30 बजे हुआ हादसा
यह दुर्घटना रात करीब 10.30 बजे नेशनल हाईवे 30 पर नादन देहात थाना क्षेत्र में चौरसिया ढाबा के पास हुई। आभा ट्रैवल्स की बस (UP72 AT 4952) जब तेज रफ्तार से जा रही थी, तो सड़क किनारे खड़े हाइवा डंपर (CG04 NB 6786) से टकरा गई। 53 सीटर बस में 45 यात्री सवार थे, जिनमें से कई यात्रियों को बस के पिचक जाने के कारण निकालना मुश्किल हो गया।
जेसीबी और गैस कटर से हुआ रेस्क्यू
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर नादन और मैहर पुलिस, एसडीएम विकास सिंह और अन्य अधिकारी पहुंचे। रेस्क्यू के दौरान जेसीबी और गैस कटर की मदद से बस को काटकर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात 2 बजे पूरा हो पाया।
मुख्यमंत्री यादव और योगी ने जताया दुख
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर दुख जताया है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
मृतकों और घायलों की सूची
हादसे में मरने वालों में लल्लू यादव, राजू उर्फ प्रांजल, अम्बिका प्रसाद, गणेश साहू समेत 5 अन्य शामिल हैं, जिनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। घायलों में अजय कुमार गुप्ता, प्रवीण श्रीवास, अब्दुल रकीब, सुफियान समेत अन्य यात्री हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस, पुलिस ने किया सहयोग
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एंबुलेंस समय पर न पहुंचने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एक ही एंबुलेंस कई चक्कर लगाती रही, जबकि बाद में अतिरिक्त एंबुलेंस आईं। कुछ घायलों को पुलिस वाहनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।