दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हनुमान ताल थाना अंतर्गत प्रेम सागर पुलिस चौकी के पास स्थित झंडा चौक निवासी लखन दामन के कुत्ते को गाली देने पर शुरू हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। लखन अपने कुत्ते को गाली दे रहा था, तभी पड़ोसी प्रताप बिरहा, जो व्रत पर थे, ने उसे मना किया। लखन ने कहा, "कुत्ता मेरा है, मैं उसे गाली दे रहा हूं, आपको नहीं।"
इस बात पर प्रताप और लखन के बीच बहस शुरू हो गई। प्रताप ने अपने पिता भूरा बिरहा को आवाज देकर बुला लिया। इस दौरान लखन के भतीजे आशीष के अनुसार, भूरा ने प्रताप को चाकू थमाते हुए कहा, "इसको मार डालो।"
प्रताप ने लखन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे लखन गंभीर रूप से घायल हो गया। लखन के परिजन तुरंत हनुमान ताल थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और लखन को इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल भेज दिया। लखन की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे भर्ती कर लिया गया है।