Jabalpur News: प्राचार्य पर गंदी हरकतों का आरोप, 40 किलोमीटर दूर से शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे छात्र

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। 
शासकीय माध्यमिक उच्चतर विद्यालय बरगी नगर के अतिथि शिक्षक और सैकड़ों छात्र-छात्राएं 40 किलोमीटर दूर एसपी ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने स्कूल के प्राचार्य किशन रायखेड़े पर गंभीर आरोप लगाए। छात्रों का कहना है कि प्राचार्य के व्यवहार के कारण स्कूल का माहौल खराब हो गया है।

स्कूल में पदस्थ एक महिला टीचर ने प्राचार्य किशन रायखेड़े पर आरोप लगाया है कि वे स्कूल में जॉइनिंग के बदले में शारीरिक संबंध बनाने की मांग कर रहे हैं। महिला टीचर ने पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उनके साथ-साथ छात्राएं भी प्राचार्य की गंदी हरकतों से परेशान हैं। 

शिकायतकर्ता महिला टीचर ने कहा कि इससे पहले भी प्राचार्य किशन रायखेड़े के खिलाफ शुकरी संकुल में शिकायत की गई थी, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी और उन्हें निलंबित किया गया था। उन्होंने बताया कि प्रत्येक नए सत्र में अतिथि शिक्षकों को जॉइनिंग के लिए प्राचार्य का अनुमोदन लेना पड़ता है, और इसी के लिए प्राचार्य गलत मांग कर रहे थे।

12वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने आरोप लगाया कि जब उसने स्कूल में बैठकर पढ़ाई करने के लिए प्राचार्य से अनुमति मांगी, तो उन्होंने उसे अकेले में मिलने के लिए कहा। इसी तरह की घटनाओं से परेशान होकर छात्र-छात्राएं और अतिथि शिक्षक एसपी ऑफिस पहुंचे।

बरगी नगर से जबलपुर एसपी ऑफिस आए शिक्षक और छात्र-छात्राओं के साथ कांग्रेस की नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा भी पहुंचे। उन्होंने पुलिस से इस मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की और शिक्षा विभाग से दोषी प्राचार्य को स्कूल से हटाने का अनुरोध किया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाली दुबे ने बताया कि पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लिया है और जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच की जाएगी, ताकि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post