दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र के आजाद नगर मोहरिया में एक ई-रिक्शा चालक मोहम्मद मुख्तार के घर पर देर रात बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने घर पर पथराव किया और वाहनों में तोड़फोड़ की। आरोप है कि बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक से जबरन शराब के लिए पैसे मांगे और मना करने पर मारपीट की।
शराब के पैसे मांगने पर विवाद
पीड़ित मोहम्मद मुख्तार के अनुसार, वह डॉक्टर रजा के सामने रोड पर अपना ई-रिक्शा लेकर सवारी का इंतजार कर रहा था। तभी सेफू अपने साथी बाबर, फिरोज और मट्टू के साथ वहां पहुंचे और शराब पीने के लिए पैसे की मांग की। जब मोहम्मद मुख्तार ने पैसे देने से इनकार किया, तो चारों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर बदमाशों ने उसके साथ हाथापाई की, जिससे उसे मुंह, पीठ, और शरीर पर चोटें आईं।
रात में घर पर पथराव और तोड़फोड़
शाम को मारपीट के बाद डर के कारण मुख्तार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई और अपने घर जाकर सो गया। रात करीब 1:45 बजे उसके घर की खिड़कियों और दरवाजों पर पत्थर फेंके जाने की आवाजें आने लगीं। जब वह उठा, तो देखा कि सेफू, बाबर, फिरोज और मट्टू उसके घर की खिड़कियों और दरवाजों पर पत्थर मार रहे थे और नीचे रखी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर रहे थे।
हजारों का नुकसान, वाहनों में की तोड़फोड़
बदमाशों ने मुख्तार और उसके छोटे भाई मोहम्मद आरिफ के घर की खिड़कियों के कांच तोड़ दिए और उनकी बलेनो कार, मोटरसाइकिल में जमकर तोड़फोड़ की, जिससे हजारों रुपये का नुकसान हुआ।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पीड़ित ने हनुमानताल थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।