MP News: महाकालेश्वर मंदिर में चांदी का मुकुट और सोने का सिक्का अर्पित, उज्जैन और मुंबई के भक्तों ने किया महादान

दैनिक सांध्य बन्धु उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों द्वारा भगवान महाकाल को सोने-चांदी की सामग्री अर्पित करने का सिलसिला जारी है। रविवार को उज्जैन और मुंबई के दो भक्तों ने भगवान महाकाल को सोने का सिक्का और चांदी का मुकुट अर्पित किया। मंदिर समिति ने दोनों दानदाताओं को भगवान का प्रसाद देकर सम्मानित किया।

उज्जैन निवासी भक्त प्रमोद एवं रक्षा नरवरे ने भगवान महाकाल को 10 ग्राम वजन का एक सोने का सिक्का अर्पित किया, जिसकी कीमत 75,963 रुपये बताई गई है। 

मुंबई निवासी वंदना लक्ष्मीप्रसाद जायसवाल ने भगवान महाकाल को चांदी का मुकुट और कुंडल अर्पित किए। मुकुट और कुंडल का कुल वजन 3.277 किलोग्राम है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग तीन लाख रुपये आंकी गई है।

दोनों दानदाताओं को श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सौरभ ओझा ने दान की रसीद प्रदान की और भगवान महाकाल का प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post