दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के तिलक वार्ड में मुमताज बिल्डिंग के पास सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। विधायक डॉ. अभिलाष पांडे के मार्गदर्शन में और उपासनी रामदयाल यादव की उपस्थिति में भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर उपासनी रामदयाल यादव ने बताया कि आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए इस सड़क का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा ताकि क्षेत्रवासियों को आने-जाने में किसी प्रकार की समस्या न हो। इस भूमि पूजन कार्यक्रम में दीपांकर वंशकार, अनीता यादव, सानू यादव, सपना ठाकुर, राज समंद, दीपक बनाफर, नितिन जायसवाल, सोनम सिंह, पूजा वाधवानी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Tags
jabalpur