दैनिक सांध्य बंधू जबलपुर। हाल ही में जबलपुर डुमना एयरपोर्ट की 25 फीट लंबी सुरक्षा दीवार ढह गई है। यह दीवार गधेरी गांव के पास बनी थी और हाल की भारी बारिश के कारण गिर गई। दीवार गिरने से रनवे पर मवेशियों के घुसने का खतरा बढ़ गया है।
पूर्व में हुई घटनाएं
इससे पहले जून में एयरपोर्ट की एक बड़ी केनोपी एक कार पर गिर गई थी, जिससे चालक को गंभीर चोट आई थी। इस घटना की जांच डीजीसीए द्वारा की जा रही है।
सुरक्षा उपाय
एयरपोर्ट प्रबंधन ने सुरक्षा के मद्देनजर सीआईएसएफ के दो जवानों को 24 घंटे के लिए तैनात कर दिया है। साथ ही, दीवार को फिर से बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।
विस्तारीकरण के बाद सवाल
डुमना एयरपोर्ट का हाल ही में 450 करोड़ रुपए की लागत से विस्तारीकरण किया गया था। हालांकि, लगातार हो रही घटनाओं ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एयरपोर्ट डायरेक्टर का कहना है कि दीवार गिरने के कारणों की जांच की जा रही है और सुधारात्मक उपाय किए जा रहे हैं।
Tags
jabalpur