Jabalpur News: दो दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान मेला का शुभारंभ, 10 संभागों से 180 प्रतिभागियों की सहभागिता

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रांतीय शिक्षा महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान मेला का शुभारंभ सांसद आशीष दुबे के मुख्य आतिथ्य और विधायक अशोक रोहाणी की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, माँ सरस्वती की पूजा और वंदना के साथ की गई।

सांसद आशीष दुबे ने अपने भाषण में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह जीवन में प्रगति के लिए आवश्यक है। उन्होंने प्रदेश स्तर तक चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और नवाचार के माध्यम से विकसित भारत के निर्माण में योगदान की बात की। विधायक अशोक रोहाणी ने भी बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल की सराहना की और ऐसे आयोजनों की निरंतरता की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम में अपर कलेक्टर मिशा सिंह, अतिरिक्त सीईओ मनोज सिंह, एनसीईआरटी की डॉ. सरिता फरक्या, राज्य शिक्षा केंद्र के संयुक्त संचालक संजय पटवा, आर. पी. त्रिपाठी, सुनील श्रीवास्तव, बी. आर. सूर्यवंशी, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, प्राचार्य डाइट सुधीर उपाध्याय, डीपीसी योगेश शर्मा, राज्य विज्ञान संस्थान की संचालक श्रद्धा पाठक और पीएसएम के प्रभारी प्राचार्य डॉ. आशीष माथुर भी उपस्थित रहे।

इस मेले में 10 संभागों (जोन) से माध्यमिक (कक्षा 6 से 8) और उच्च माध्यमिक (कक्षा 9 से 12) स्तर के कुल 180 प्रतिभागियों और 40 मार्गदर्शन शिक्षकों ने भाग लिया। विज्ञान मेला अंतर्गत गणित, विज्ञान, पर्यावरण, और सामाजिक विज्ञान विषयों से संबंधित मॉडलों की प्रदर्शनी लगी है। इसके अलावा, विज्ञान संगोष्ठी, तात्कालिक भाषण, लघु नाटिका, प्रश्न मंच, पर्यावरण गीत, और शिक्षण सहायक सामग्री की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं।

विज्ञान मेले का प्रमुख आकर्षण डॉक्टर साकेत कौरव द्वारा आयोजित "सवाल हमारे जवाब आपके" लाइव कार्यक्रम रहा। राज्य शिक्षा केंद्र के प्रतिनिधियों ने आयोजन की सभी व्यवस्थाओं, जैसे भोजन और आवास, का निरीक्षण किया और संतोष व्यक्त किया। आयोजन के सफल संचालन के लिए 10 जोन प्रभारी और 15 समितियां सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post