Jabalpur News: चाय शाय बार दुकान में घुसा सांप, सर्प विशेषज्ञ ने किया रेस्क्यू

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिला न्यायालय के समीप स्थित चाय शाय बार की दुकान में मंगलवार सुबह सांप घुसने से अफरा-तफरी मच गई। दुकान संचालक विकास कश्यप ने बताया कि उन्होंने सुबह 8:30 बजे जैसे ही दुकान खोली, सांप दिखाई दिया जो काउंटर में घुस गया। 

उन्होंने तुरंत सर्प विशेषज्ञ को सूचना दी, जो मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू किया। करीब दो फीट लंबा यह सांप धमन प्रजाति का था, जो कि जहरीला नहीं होता। विशेषज्ञों ने सांप को सुरक्षित पकड़कर ले जाया और दुकानदार ने राहत की सांस ली। 

Post a Comment

Previous Post Next Post