हरियाणा विधानसभा चुनाव: जुलाना में जेजेपी को बड़ा झटका, पूर्व हलका प्रधान प्रताप लाठर ने इनेलो का थामा हाथ

दैनिक सांध्य बन्धु चंडीगढ़। हरियाणा के जींद जिले के जुलाना क्षेत्र में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को एक और बड़ा झटका लगा है। जेजेपी के पूर्व हलका प्रधान प्रताप लाठर ने पार्टी छोड़कर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) का दामन थाम लिया है। उन्होंने इनेलो प्रत्याशी डॉक्टर सुरेंद्र लाठर के नेतृत्व में पार्टी जॉइन की। 

प्रताप लाठर ने इनेलो में शामिल होते हुए कहा कि वह संगठन को मजबूती देने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। इनेलो प्रत्याशी सुरेंद्र लाठर ने प्रताप लाठर का स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान देने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि प्रताप लाठर 2004 में इनेलो की टिकट पर जुलाना से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post