दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाकोशल महाविद्यालय के हिंदी और भूगोल विभाग द्वारा विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर "पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार/स्वरोजगार के अवसर" विषय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संभागीय नोडल अधिकारी प्रो. अरुण शुक्ल ने कार्यक्रम में पर्यटन के महत्व पर जोर देते हुए बताया कि विश्व पर्यटन दिवस मनाने का उद्देश्य पर्यटन के विकास को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं।
प्राचार्य डॉ. ए.सी. तिवारी ने पर्यटन को देश की समृद्धि का प्रतीक बताया और कहा कि यह न केवल सांस्कृतिक रूप से प्रभावी है बल्कि देश की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करता है।
भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश शामकुवंर और डॉ. रितुरानी ने पर्यटन के सांस्कृतिक, आर्थिक और पर्यावरणीय महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के बाद विद्यार्थियों को डुमना नेचर पार्क, जबलपुर का भ्रमण कराया गया।
इस अवसर पर डॉ. महेन्द्र कुमार कुशवाहा, डॉ. अनिता अग्रवाल, डॉ. प्रीति पुष्पद्र, डॉ. सुनीता सिंह और श्री मनीष रघुवंशी सहित 54 विद्यार्थी उपस्थित रहे।