Jabalpur News: गन लाइसेंस साइकोलॉजी जांच शुल्क में बढ़ोतरी, चिकित्सा प्रमाण पत्र शुल्क भी बढ़ा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विक्टोरिया जिला अस्पताल में गन लाइसेंस के लिए साइकोलाजी जांच शुल्क में वृद्धि का निर्णय लिया गया है। अब इसके लिए आवेदकों को 1500 रुपये की जगह 3000 रुपये देने होंगे। रोगी कल्याण समिति की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही चिकित्सा प्रमाण पत्र के शुल्क में भी वृद्धि की गई है, अब इसके लिए 50 रुपये अधिक देने होंगे।

बैठक की अध्यक्षता जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना ने की। उन्होंने अस्पताल के वार्डों के विद्युतीकरण और मरीजों की सुविधाओं के विस्तार के लिए रोगी कल्याण निधि के उपयोग की छूट देने की बात कही। इसके अलावा ऑपरेशन थिएटर के पास ऑक्सीजन प्लांट और सोलर पैनल लगाने पर भी विचार हुआ।

नए शुल्क दर

मेडिकल बोर्ड सर्टिफिकेट: 150 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये

गन लाइसेंस साइकोलाजी टेस्ट: 1500 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये

ICU की दर: 150 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये

डेंटल रूट केनाल: 300 रुपये

डेंटल फ्रेक्चर मेडिबल: 1000 रुपये

टूथ एक्सट्रेक्शन: 200 रुपये

अस्पताल की निर्माणाधीन एक्सटेंशन बिल्डिंग की प्रगति की भी समीक्षा की गई और जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाने का कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post