Jabalpur News: शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित, भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आज शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के जयंती के अवसर पर भगत सिंह चौक में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह युवा विचार मंच के अध्यक्ष तजिन्दर सिंह टीटू और सचिव डिम्पी बिन्द्रा ने बताया कि इस अवसर पर भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाकर मिष्ठान का वितरण किया गया।

मंच ने सरकार से यह मांग भी की कि सरदार भगत सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। इस अवसर पर  काके आनंद, रविंदर सिंह चाना, गोविंद बावरिया, सतीष राजपूत, शंकरलाल पासी, विशाल नामदेव, सुनील पटेल, अशोक पटेल, हिप्पू पहाड़िया, संजू पाठक, भूरा, डल्लू गुप्ता, एडवोकेट रनवीर सिंह परिहार, धनराज बावरिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post