Jabalpur News: कोरोना काल में अनाथ परिवारों की सहायता राशि बंद किए जाने पर युवा कांग्रेस ने किया प्रदेश सरकार का पुतला दहन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए परिवारों की सहायता राशि बंद किए जाने के विरोध में जबलपुर युवा कांग्रेस ने प्रदेश सरकार का विरोध करते हुए गोरखपुर स्थित आदि शंकराचार्य चौराहे पर पुतला दहन किया। नगर अध्यक्ष विजय रजक और जिला महासचिव अक्षय विनोदिया के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

नगर अध्यक्ष विजय रजक का आरोप है कि कोरोना काल के दौरान जिन परिवारों के माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गई थी, उन्हें तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हर महीने जीवन यापन के लिए सहायता राशि देने की घोषणा की गई थी। यह राशि नियमित रूप से दी जा रही थी, लेकिन वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यकाल में इस सहायता राशि को बंद कर दिया गया है।

जिला महासचिव अक्षय विनोदिया ने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने इन अनाथ परिवारों की उपेक्षा की है। सरकार से मांग की है कि सहायता राशि को पुनः शुरू किया जाए।

इस दौरान सिद्धांत जैन, मिथुन शिवहरे, शुभम राजक, आशुतोष शुक्ला, स्वर्णिम समैया, मोनू राय, दुर्गेश पाठक, पप्पू ठाकुर,विक्रम सिंह ठाकुर, अमरूत कोटवाल, सुमित गुप्ता, गौरव यादव, आकाश तिवारी, सत्यम तिवारी, मोनू खण्डेलवाल, विनय पटेल, सक्षम गोस्वामी, पवन मेहरा, आदित्य खुरासिया, सुरेंद्र चौधरी, उज्ज्वल जैसवाल, डब्बू मिश्रा, अभिषेक तिवारी, सम्राट रजक, सौरभ रजक, इशांत रजक, साहिल रजक, आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post