दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के तहत आठ वर्षीय अनन्या की दायीं आँख में हुए मोतियाबिंद की सफल सर्जरी जबलपुर के जिला चिकित्सालय में की गई। यह सर्जरी फेको पद्धति से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. तरुण अहिरवाल और उनकी टीम द्वारा की गई।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला प्रबंधक सुभाष शुक्ला ने जानकारी दी कि अनन्या की आँख में लेंस का प्रत्यारोपण भी सर्जरी के दौरान किया गया। फेको पद्धति का उपयोग करते हुए यह सर्जरी अत्यधिक सफल रही, जिससे अनन्या की दृष्टि में सुधार होगा।
Tags
jabalpur