Jabalpur News: पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने ली अपराध समीक्षा बैठक

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने ली अपराध समीक्षा बैठक
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षकआदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) ने आज जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक का मुख्य उद्देश्य अपराधों की स्थिति का विश्लेषण और त्वरित कार्रवाई हेतु दिशा-निर्देश देना था।  

बैठक में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, बलात्कार, और धोखाधड़ी जैसे गंभीर अपराधों की समीक्षा की गई। श्री आदित्य प्रताप सिंह ने थाना प्रभारियों से लंबित मामलों का कारण पूछा और कहा कि विवेचना में कोई भी त्रुटि नहीं होनी चाहिए। एफआईआर से लेकर गिरफ्तारी और चालान तक, अपराधियों को उनके किए की सजा सुनिश्चित करना आवश्यक है।

महिला संबंधी अपराधों में 60 दिनों के भीतर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, लंबित महिला मर्ग की जांच प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए कहा गया।  

धारा 363 भादवि/137 (2) बीएनएस के अंतर्गत लंबित प्रकरणों में अपहृत अवयस्क बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए गए। 

लंबित एस.सी./एस.टी. मामलों में पीड़ितों को तत्काल राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दिए गए।  

विध्नसंतोषी तत्वों और सक्रिय गुंडों के विरुद्ध सख्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई निष्पक्ष होनी चाहिए और इससे आम नागरिकों में सुरक्षा का भाव तथा असामाजिक तत्वों में खौफ उत्पन्न होना चाहिए।

सी.एम. हेल्पलाइन से जुड़ी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सी.सी.टी.एन.एस. में सभी प्रविष्टियों को अपलोड करने पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।

आने वाले ईद मिलादुन्नबी और गणेश उत्सव को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जुलूस मार्ग पर सुरक्षा और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ाई जाए और किसी भी प्रकार की अशांति से निपटने के लिए तत्पर रहें। 

इस समीक्षा बैठक का उद्देश्य कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना और जिले में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना था।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सक्सेना,समर वर्मा, प्रदीप कुमार शेण्डे, सूर्यकांत शर्मा, और सोनाली दुबे समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post