दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जन सुनवाई का आयोजन किया गया। इस सुनवाई में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से आए कई शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्याओं को रखा। कुल 141 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें पति-पत्नी और पारिवारिक विवाद, जमीन सम्बंधी मुद्दे, मारपीट और साइबर अपराध प्रमुख रहे।
आदित्य प्रताप सिंह ने सभी शिकायतकर्ताओं को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों पर शीघ्र वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सम्बंधित थाना प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जन सुनवाई में प्राप्त शिकायतों का समय सीमा में त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें।
जन सुनवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सोनाली दुबे, और उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बी.एस. गोठरिया भी उपस्थित थे।
Tags
jabalpur