Jabalpur News: जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी आवेदकों की समस्या, अधिकारियों को दिये त्वरित निराकरण के निर्देश

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने 187 आवेदनों पर नागरिकों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों में से अधिकांश नामांतरण, सीमांकन, अतिक्रमण, शिक्षा, चिकित्सा सहायता, पेंशन और भूमि संबंधी प्रकरण थे। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए, ताकि आवेदकों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण हो सके।

इस जनसुनवाई में 11 प्रकरणों में दोनों पक्षों की समक्ष में सुनवाई की गई। इन प्रकरणों में जमीन विवाद, नामांतरण, अवैध कब्जे और पेंशन जैसे मामलों पर सुनवाई की गई। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन विवादों का शीघ्र और निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित किया जाए।

इसके अलावा कलेक्टर ने एक मामले में पाया कि बिना शपथकर्ता के हस्ताक्षर के शपथपत्र को नोटरी द्वारा सत्यापित किया गया था। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला न्यायाधीश को इस संबंध में जानकारी दी जाए और नोटरी के लाइसेंस को निरस्त कराने की प्रक्रिया शुरू की जाए। 

जनसुनवाई में कलेक्टर के साथ अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड और सभी एसडीएम व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post