Jabalpur News: 8 साल की बच्ची की संदिग्ध मौत, अवैध मुर्गी फार्म की गंदगी के कारण बच्ची की तबियत बिगड़ी : परिजन

Jabalpur News: 8 साल की बच्ची की संदिग्ध मौत, अवैध मुर्गी फार्म की गंदगी के कारण बच्ची की तबियत बिगड़ी : परिजन
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मानेगांव में 8 साल की आकांक्षा बेन की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके मोहल्ले के बगल में चल रहे अवैध मुर्गी फार्म की गंदगी के कारण बच्ची की तबियत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई।

बच्ची के पिता, आनंद बेन, ने बताया कि गोपाल गुप्ता नामक व्यक्ति ने उनके घर के बगल में अवैध पोल्ट्री फार्म खोल रखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि फार्म की गंदगी से मोहल्ले में बदबू फैलती रहती है, जिससे उनके परिवार के सदस्य और पड़ोसी बीमार हो गए हैं। आनंद बेन ने मांग की है कि इस अवैध फार्म के संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

रांझी थाना पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर मुर्गी फार्म के संचालक गोपाल गुप्ता को फटकार लगाई। सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार ने गोपाल गुप्ता को चेतावनी दी कि यदि फार्म को तुरंत नहीं हटाया गया, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने इस फार्म की वजह से पहले भी कई बीमारियों की शिकायत की थी और नगर निगम से इस पर कार्रवाई की मांग की थी।

मौत के बाद क्षेत्र में डर का माहौल बन गया है। स्थानीय लोग और परिजन अब तत्काल इस अवैध पोल्ट्री फार्म को हटाने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में अन्य निवासियों की स्वास्थ्य को खतरा न हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post