आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपकी कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या आज बढे़गी, जो आपको टेंशन देगी। आपको किसी नई नौकरी का ऑफर आने से माहौल खुशनुमा रहेगा।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव लेकर आएगा, जिसके लिए आपको अपने खान-पान पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। आप अपने खर्चों पर भी कंट्रोल करने की कोशिश करें, इसलिए बेफिजूल के खर्चे पर लगाम लगाएं।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने घर की जरूरतों पर पूरा ध्यान देंगे और घर के रिनोवेशन के लिए आप मरम्मत आदि की योजना बना सकते हैं।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए पद प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला रहेगा। आपको कुछ नए लोगों से मिलजोल बढ़ाना अच्छा रहेगा। आप अपने व्यवहार में कोई बदलाव न करें, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई बेहतर अवसर मिलने की संभावना है।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए आय में वृद्धि लेकर आने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों को यदि कुछ समस्याएं चली आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपके नए-नए कामों को करने की गति तेज होगी।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। ससुराल पक्ष की किसी व्यक्ति से यदि आप धन उधार लेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपके तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। आपको अपने मित्रों का पूरा साथ मिलेगा। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा, सभी सदस्य एक नजर आएंगे।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप आज दूसरों को बिना मांगे सलाह देने से बचें और किसी काम में आप आंख बंद करके कोई निवेश न करें।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको अपनी संतान के खर्चों पर पूरा ध्यान देना होगा और आप जो भी काम करें, बहुत ही सोच समझकर करें, लेकिन आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी।
मकर राशिः
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। आपके शत्रु आपके कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे, लेकिन आप अपनी चतुर बुद्धि से आसानी से मात दे सकेंगे।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए आज का दिन खुशनुमा रहने वाला है। आप पारिवारिक समस्याओं को मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करेंगे, जिसके लिए आपको बड़े सदस्यों की बातों को अहमियत देनी होगी।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए धैर्य और संयम से काम लेने के लिए रहेगा। किसी बात को लेकर आप टेंशन में रहेंगे। रहने की संभावना है। विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है।
Tags
astrology