Breaking News: हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर 2.84 करोड़ नकद जब्त, पुलिस ने चेकिंग के दौरान 3 गाड़ियां रोकी

दैनिक सांध्य बन्धु फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में आचार संहिता के दौरान पुलिस ने एक दिन में 3 गाड़ियों से कुल 2 करोड़ 84 लाख 65 हजार रुपए की नकदी जब्त की है। चुनावी सुरक्षा के मद्देनजर फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर नाके लगाए गए थे, जहां 19 सितंबर को सराय ख्वाजा और सूरजकुंड थाने की पुलिस टीमों ने अर्धसैनिक बलों के साथ चेकिंग के दौरान नकदी बरामद की।

सराय टोल नाके पर चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 2 करोड़ 51 लाख 65 हजार रुपए और दूसरी गाड़ी से 20 लाख रुपए बरामद हुए। वहीं, सूरजकुंड क्षेत्र के शूटिंग रोड नाके पर एक अन्य गाड़ी से 13 लाख रुपए मिले। पूछताछ के दौरान गाड़ी चालकों से संतोषजनक जवाब नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस ने नकदी जब्त कर ली और अब इस मामले में इनकम टैक्स विभाग आगे की कार्रवाई करेगा।

सिरसा में 17 सितंबर को पुलिस ने रंगड़ी रोड और ऐलनाबाद के डबवाली रोड क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 16 लाख 66 हजार 115 रुपए जब्त किए। एंटी नारकोटिक्स सेल ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों से 11 लाख 16 हजार 115 रुपए बरामद किए, जबकि ऐलनाबाद से डबवाली रोड पर एक अन्य चेकिंग में 4 लाख रुपए और 1.50 लाख रुपए की राशि अलग-अलग व्यक्तियों से मिली। इन सभी मामलों में भी संतोषजनक जवाब न मिलने पर नकदी जब्त कर संबंधित विभाग को सौंप दी गई।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और सीमा क्षेत्रों में भी सख्त निगरानी की जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि अगर कहीं अवैध गतिविधियां देखी जाएं तो पुलिस को सूचित करें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post