दैनिक सांध्य बन्धु दमोह। रविवार देर रात एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई और 24 से अधिक लोग घायल हो गए।
यह हादसा मगरोन थाना क्षेत्र के फतेहपुर चौकी के पास हुआ, जब छतरपुर के जटाशंकर धाम जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। हादसे में 10 वर्षीय हेमेंद्र, 45 वर्षीय महिला छोटी बाई, 17 वर्षीय लक्ष्मण और 50 वर्षीय महिला गंजली ने अपनी जान गंवा दी।
घायलों में से 6 की हालत गंभीर है, जिन्हें दमोह के जिला अस्पताल में रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज हटा अस्पताल में जारी है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
Tags
madhya pradesh