Jabalpur News: स्वर्गीय पं. ओंकार प्रसाद तिवारी को दी गई श्रद्धांजलि

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। स्वर्गीय पंडित ओंकार प्रसाद तिवारी को मानवता के प्रति समर्पित उनके कार्यों के लिए याद किया गया। उत्तर मध्य के विधायक अभिलाष पांडे ने जेडीए योजना क्रमांक 41 पर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि पंडित तिवारी ने राष्ट्रहित, समाजहित और मानवीय हित के कार्यों में अपना जीवन समर्पित किया, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

निर्भय दिवस के रूप में आयोजित इस पुष्पांजलि समारोह में जबलपुर के कई प्रमुख समाजसेवी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। समरसता सेवा संगठन के अध्यक्ष संदीप जैन ने उन्हें सर्वहारा वर्ग का प्रतिनिधि बताया, जबकि पूर्व एमआईसी सदस्य श्रीराम शुक्ला ने उन्हें अजात शत्रु कहकर सम्मानित किया, डॉ राजेंद्र  प्रसाद वार्ड की पार्षद श्रीमती अदिति अतुल बाजपेयी ने उन्हें याद करते हुआ कहा पूज्य दादा जी की जन सेवा करने की कार्यशैली से हर जन प्रतिनिधि को प्रेरणा लेना चाहिए।

इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य रवि गुप्ता, राजेश पाठक और प्रवीण ने पंडित तिवारी की बहुआयामी सेवाओं पर प्रकाश डाला। उनके परिवार के सदस्य अनिल तिवारी, आलोक तिवारी, अनूप तिवारी और विविध क्षेत्रों से जुड़े प्रतिनिधि जैसे रजनीश दुबे, अंतू जैन, विजय सरावगी, कैलाश दुबे, शुभम मिश्रा सहित अनेक कार्यकर्ता भी  उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post