दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बीते दिन गल्ला बाजार में रहने वाले शुभम अवस्थी पर हुए प्राणघातक हमले के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शुभम अवस्थी ने आरोप लगाया था कि उसके ऊपर हमला सट्टा खिलाने वाले ठाकुर परिवार के लोग और अन्य कुछ व्यक्तियों ने किया था।
इस मामले को लेकर गल्ला व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने एसपी को ज्ञापन भी सौंपा था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कुछ संदिग्धों की पहचान की, जिसके बाद कल रात दो आरोपियों, रोहित यादव और जब्बार भाईजान, को गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया जाता है कि जब्बार और रोहित यादव इससे पहले भी पान दरीबा में कल्ली तिवारी पर चाकू से हमला कर चुके हैं। दोनों आरोपी निगरानी शुदा और भाड़े पर चाकू चलाने का काम करते हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी से पहले, दोनों युवकों का जुलूस निकालकर उन्हें घटनास्थल पर ले जाया गया और पूछताछ की गई। सूत्रों के अनुसार, आरोपी भाड़े पर चाकू चलाने का काम करते हैं।