दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर से 40 किलोमीटर दूर स्थित कनाडी नदी में रविवार शाम को नहाते समय दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। घटना के वक्त चार दोस्त पिकनिक मनाने के लिए नदी के किनारे पहुंचे थे। गोताखोरों की टीम ने देर रात तक तलाश के बाद दोनों के शवों को नदी से बाहर निकाला।
पत्थर में पैर फंसने से डूबा पहला दोस्त
खितौला के लखराम मोहल्ला निवासी रेशू दहिया उर्फ कान्हा (उम्र 17 वर्ष) और गढ़िया मोहल्ला निवासी राघवेंद्र ठाकुर (उम्र 17 वर्ष), जो कक्षा 11वीं के छात्र थे, अपने दो अन्य दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कनाडी नदी पहुंचे। खाना खाने के बाद वे सभी नहाने लगे। नहाते समय रेशू का पैर एक पत्थर में फंस गया, जिससे वह पानी में डूबने लगा।
दोस्त को बचाने के प्रयास में दूसरे की भी मौत
रेशू को डूबता देख राघवेंद्र ठाकुर उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया, लेकिन वह भी पानी में डूब गया। श्लोक दहिया और श्रेयांश यादव ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। उन्होंने तुरंत मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया, जिससे गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सिहोरा थाना पुलिस को सूचना दी।
शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
सिहोरा थाना पुलिस और गोताखोर कल्याण सिंह ने ग्रामीणों की मदद से दोनों छात्रों के शवों को खोजकर नदी से बाहर निकाला। शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए सिहोरा सिविल अस्पताल भेजा गया है, जहां सोमवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।