MP News: होटल पर फायरिंग करने वाले दो गिरफ्तार, नशे में खुलासा

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। होटल पर फायरिंग करने वाले तीन नकाबपोश बदमाशों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह दिलचस्प बात है कि दोनों बदमाश एक बियर बार में शराब पी रहे थे, जहां नशे में उन्होंने अपनी करतूत का जिक्र किया।

पुलिस को मिली सूचना के अनुसार, दोनों ने 15 दिन पहले होटल साया पर फायरिंग करने की बात स्वीकार की। उनकी यह शेखी सुनकर एक खबरी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पड़ाव थाना पुलिस ने कार्रवाई की।

पड़ाव थाना प्रभारी संतोष सिंह भदौरिया ने बताया कि फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले थे, लेकिन नकाब पहने होने के कारण बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने इनाम घोषित किया था, जिसके बाद यह गिरफ्तारी संभव हो सकी।

पकड़े गए आरोपियों सत्यम चौहान और विकास उर्फ ग्यासी सिंह ने पूछताछ में बताया कि फायरिंग उनके दोस्त अंकित तोमर के कहने पर की गई थी। असल में, उनका निशाना होटल साया नहीं, बल्कि पास की एक लैपटॉप की दुकान थी, जिससे अंकित का विवाद हुआ था।

पुलिस अब अंकित तोमर और उनके साथ मौजूद कौरव की तलाश कर रही है। इसके अलावा, पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि आरोपियों के पास कट्टा कैसे आया और वे अन्य हथियारों के स्रोत का भी पता लगाने में जुटी है।

एसपी ग्वालियर राकेश कुमार सगर ने कहा कि आरोपी पकड़े जा चुके हैं, लेकिन अभी भी अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post