दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। धनवंतरी चौकी अंतर्गत कुगवा गांव में 35 वर्षीय युवक राहुल लोधी की पत्थर पटक कर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। शाही नाका निवासी राहुल की लाश मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
प्रारंभिक जांच में यह मामला अंधी हत्या का प्रतीत हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हत्या के लिए पत्थर का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की गहराई से जांच कर रही है ।