दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पाटन में सोमवार सुबह एक 18 वर्षीय युवक, विनोद चौधरी, ने हिरन नदी में बने पुल से छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विनोद फोन पर बात करते हुए अचानक पुल से कूदा, जबकि पुलिस का कहना है कि उसका पैर फिसल गया। विनोद का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है, और एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी है।
विनोद, जो सब्जी का व्यापार करता था, कुछ दिनों से परेशान था। सोमवार सुबह वह घर से पैदल निकला और हिरन नदी के पुल से कूद गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। स्थानीय लोगों ने उसे बचाने की कोशिश भी की, लेकिन नदी के तेज बहाव के कारण उसे बचाया नहीं जा सका।
घटना की जानकारी मिलते ही विनोद के परिजन मौके पर पहुंचे, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश शुरू कर दी। एएसपी सूर्यकांत शर्मा के अनुसार, युवक फोन पर बात कर रहा था, और जांच के लिए उसके मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकाली जा रही हैं।
Tags
jabalpur