दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गाजी नगर बस्ती, पंडित मोती लाल नेहरू वार्ड निवासी 16 वर्षीय खुशनुमा, पिता इस्माइल अंसारी, 23 अक्टूबर 2024 की शाम 5 बजे से लापता है। परिवार के अनुसार, खुशनुमा कुछ सामान लेने घर से बाहर गई थी, लेकिन अभी तक वापस नहीं लौटी है। परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी है और मोहल्ले में भी जानकारी दी जा चुकी है।
किसी भी जानकारी या खुशनुमा के मिलने पर इसराइल अंसारी (08719807815), ताहिर अली पूर्व पार्षद (09300119954) से संपर्क करने की अपील की गई है।
Tags
jabalpur