दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। चार सेवानिवृत्त अधिकारियों, जिनमें नाना देशमुख वेटनरी यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति गोविंद प्रसाद मिश्रा (83) और आईएएफ अधिकारी आरपी श्रीवास्तव शामिल हैं, ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में डीजे की तेज आवाज पर रोक लगाने की याचिका दायर की है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि शादियों और धार्मिक आयोजनों में बजने वाले डीजे की तेज आवाज से बुजुर्गों, विशेषकर 80 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को स्वास्थ्य समस्याएं जैसे हार्ट अटैक और ब्लड प्रेशर बढ़ने की समस्या हो रही है।
याचिका में यह भी कहा गया कि मानव शरीर 75 डेसीबल तक की आवाज सहन कर सकता है, जबकि डीजे की आवाज अक्सर 100 डेसीबल से अधिक हो जाती है, जिससे लोग बहरेपन और अन्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं। हाईकोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए अनावेदकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
इसके साथ ही याचिका में जबलपुर की मॉडल रोड पर अवैध पार्किंग का मुद्दा भी उठाया गया, जिससे ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो रही है। याचिकाकर्ताओं ने इस सड़क को आदर्श रोड बनाने की मांग की है।
Tags
jabalpur