Jabalpur News: दिव्यांगजनों के लिए रोजगार मेला 25 अक्टूबर को होगा आयोजित

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। दिव्यांगजनों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए 25 अक्टूबर को एमएलबी खेल परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली और मध्य प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

इससे पहले, दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए 17 से 27 अक्टूबर तक एमएलबी खेल परिसर में दिव्य कला मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले की तैयारी और आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता निशक्तजन आयुक्त, मध्य प्रदेश संदीप रजक ने की। बैठक में विभाग के नोडल अधिकारी शिवांगी जोशी सहित रोटरी क्लब और उद्योग संघ के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

रोजगार मेला, दिव्यांगजनों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने और उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Post a Comment

Previous Post Next Post