दैनिक सांध्य बन्धु कटनी। विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के बंजारी में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक 6 साल के बच्चे को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक बच्चा प्रधांशु कुमार (4), तक्षशिला स्कूल में केजी वन का छात्र था। हादसे के समय वह अपनी दादी के साथ स्कूल से घर लौट रहा था।
हादसा उस समय हुआ जब प्रधांशु अपनी दादी मुन्नी बाई यादव के साथ पैदल घर जा रहा था। इसी दौरान विजयराघवगढ़ से बरही की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक हेप्पी पिता निशार खान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर एकत्रित हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
घटना स्थल पर एसडीओपी केपी सिंह, विजयराघवगढ़ टीआई रितेश शर्मा, और बरही थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे। फिलहाल मामले की जांच जारी है और आरोपी चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।