दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अक्टूबर में कई त्योहारों के बाद अब नवंबर का महीना भी छुट्टियों के लिहाज से खास रहने वाला है। मध्यप्रदेश में 1 नवंबर को राज्य का स्थापना दिवस मनाया जाएगा, जिसके उपलक्ष्य में सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में अवकाश रहेगा। इसके अलावा, 31 अक्टूबर को दीपावली के अवसर पर छुट्टी रहेगी, और कुछ स्थानों पर यह अवकाश 1 नवंबर को भी होगा।
नवंबर के महीने में कुल 12 दिनों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा, जिसमें रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार शामिल हैं। 3 नवंबर को भाई दूज और 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती के अवसर पर भी छुट्टी घोषित की गई है।
स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में दिवाली के अवसर पर 7 दिनों की छुट्टी की घोषणा की है, जो 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक रहेगी। यह अवकाश खासतौर से विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए फायदेमंद रहेगा।
Tags
jabalpur