दैनिक सांध्य बन्धु मुंबई। महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन का दौर जारी है। बारामती सीट से NCP नेता अजित पवार के खिलाफ उनके भतीजे युगेंद्र पवार चुनाव मैदान में हैं। अजित ने आरोप लगाया कि NCP के संरक्षक शरद पवार ने परिवार में दरार डाल दी है। अजित ने इसे राजनीति में गिरावट का प्रतीक बताया और भावुक होकर कहा, “पहले मुझसे गलती हुई, अब वे वही गलती कर रहे हैं।”
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे की कोपरी पाचपाखडी सीट से नामांकन दाखिल किया, जबकि राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे माहिम सीट से मैदान में हैं। नामांकन से पहले नेताओं ने रोड शो और पूजा अर्चना कर जनता का समर्थन मांगा।
शरद पवार ने बारामती में चुनावी माहौल को देखते हुए कहा कि सभी उम्मीदवारों को जनादेश का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि उनका NCP गुट महाविकास अघाड़ी (MVA) के साथ मिलकर सत्ता में बैठे दलों के खिलाफ मजबूती से चुनाव लड़ेगा।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 20 नवंबर को होंगे, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे। एनडीए और एमवीए गठबंधनों के बीच कड़ी टक्कर की संभावना है।