दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइम ब्रांच और थाना रांझी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 330 पाव देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रांझी मानस द्विवेदी ने बताया कि 1 अक्टूबर 2024 को क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बाबू नगर निवासी राहुल उर्फ बापू अपने घर की बाउडी के पास नाले में बोरियों में अवैध शराब छिपाकर बेचने की योजना बना रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी। आरोपी, पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास 330 पाव देशी शराब बरामद की गई। आरोपी राहुल सोनकर के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।