MP News: नर्मदा नदी में स्नान के दौरान मौसी-भतीजी की डूबने से मौत

दैनिक सांध्य बन्धु खंडवा। सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर नर्मदा नदी के मोरटक्का स्थित बिल्लौरा बुजुर्ग घाट पर स्नान के दौरान एक दुखद हादसे में मौसी और भतीजी की डूबने से मौत हो गई। यह परिवार शाजापुर जिले के मक्सी से नर्मदा स्नान के लिए आया था।

चौकी प्रभारी रमेश गवले के अनुसार, मृतकों में 40 वर्षीय रेनूबाई पति संजय पाटीदार और 18 वर्षीय निहारिका पिता ओमप्रकाश पाटीदार शामिल हैं। रेनूबाई को बड़वाह अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि निहारिका के शव की तलाश अभी जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post