लेबनान में इजराइली सैनिकों की घुसपैठ, हिजबुल्लाह से हुई मुठभेड़: ईरानी हमलों के बाद इजराइल ने UN प्रमुख पर प्रतिबंध लगाया

दैनिक सांध्य बन्धु तेहरान/तेल अवीव। लेबनान और इजराइल के बीच चल रहे संघर्ष के बीच इजराइली सैनिक लेबनान की सीमा से 2 किमी अंदर मरून अल-रस गांव तक पहुंच गए हैं। BBC के अनुसार, यहां इजराइली सेना और हिजबुल्लाह के लड़ाकों के बीच आमने-सामने की मुठभेड़ हुई, जिसमें इजराइल के दो सैनिक मारे गए और 18 घायल हुए हैं।

इजराइली सेना ने अपनी दूसरी टुकड़ी भेजने की घोषणा करते हुए, लेबनान के 25 गांवों में रह रहे लोगों से इलाका खाली करने को कहा है। इस बीच, ईरानी हमलों के बाद इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। इजराइली विदेश मंत्री के अनुसार, गुटेरेस ने ईरान के हमलों की निंदा नहीं की, जिसके चलते यह कदम उठाया गया।

मंगलवार रात ईरान ने इजराइल पर 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिनका निशाना मोसाद मुख्यालय, नेवातिम और तेल नोफ एयरबेस थे। हालांकि, इजराइली डिफेंस सिस्टम ने अधिकांश मिसाइलों को नष्ट कर दिया और हमले में कोई गंभीर क्षति नहीं हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post