दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। पिछले 14 दिनों में भारत की 350 से ज्यादा फ्लाइट्स को बम की धमकियां मिली हैं। रविवार को इंडिगो, विस्तारा और अकासा एयरलाइंस की 50 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसमें इंडिगो की 18, विस्तारा की 17 और अकासा की 15 फ्लाइट्स शामिल हैं। हालांकि, अब तक सभी धमकियां फर्जी साबित हुई हैं।
इस मसले पर केंद्र सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। आईटी मिनिस्ट्री ने 26 अक्टूबर को सोशल मीडिया कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वे ऐसी फर्जी सूचनाओं को तत्काल हटाएं, अन्यथा उनके प्लेटफॉर्म की इम्युनिटी समाप्त की जा सकती है। फर्जी बम धमकियों की वजह से एविएशन मिनिस्ट्री को 600 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है, और एयरलाइंस सेवाओं पर भी गंभीर असर पड़ा है।
केंद्रीय सिविल एविएशन मिनिस्टर के राममोहन नायडू ने बयान जारी कर कहा कि बम की झूठी धमकी देने वालों को कड़ी सजा दी जाएगी और उन्हें नो-फ्लाइंग लिस्ट में डालने पर भी विचार हो रहा है। इस संबंध में कानूनी संशोधन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
अब तक धमकी देने वाले दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने 25 साल के युवक शुभम उपाध्याय को पकड़ा, जिसने फेमस होने के लिए झूठी धमकी दी थी। इसके अलावा, मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ से 17 वर्षीय नाबालिग को हिरासत में लिया, जिसने एक दोस्त के नाम से झूठी धमकी पोस्ट की थी।